इंफाल, 15 मई (भाषा) मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स के साथ मुठभेड़ में कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है।
सेना की पूर्वी कमान ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-म्यांमा सीमा के पास चंदेल जिले की खेंगजॉय तहसील में न्यू समताल गांव के समीप कुछ हथियारबंद लोगों की गतिविधि के संबंध में खुफिया जानकारी मिली, जिसके आधार पर स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स ने 14 मई को अभियान शुरू किया।’’
पोस्ट में कहा गया है, ‘‘अभियान के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोली चलाई, जिसके बाद जवानों ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। इस दौरान मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया।’’
कोहिमा स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बृहस्पतिवार सुबह ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अभियान अब भी जारी है… और इसके खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।’’
भाषा यासिर वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)