Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार, मौके पर 10 लोगों ने तोड़ा दम
Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार, मौके पर 10 लोगों ने तोड़ा दम
Road Accident in Gujarat
गुजरात: Road Accident in Gujarat गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुस गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Road Accident in Gujarat मिली जानकारी के अनुसार, मामला अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। तभी सामने ट्रेलर में जाकर घुस गई। इस हादसे में मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई।
Read More: दुकान पर सामान लेने आई चार नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दुकानदार पर मामला दर्ज…
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अस्पताल ले जाने के वक्त दम तोड़ दिया। हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया था।

Facebook



