डेंगू पर जागरूकता पैदा करने के लिए ’10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट’ नामक अभियान चलाया जाएगा : सौरभ भारद्वाज

डेंगू पर जागरूकता पैदा करने के लिए '10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट' नामक अभियान चलाया जाएगा : सौरभ भारद्वाज

डेंगू पर जागरूकता पैदा करने के लिए ’10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट’ नामक अभियान चलाया जाएगा : सौरभ भारद्वाज
Modified Date: September 11, 2023 / 09:13 pm IST
Published Date: September 11, 2023 9:13 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि डेंगू के प्रसार के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग को एक व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ डेंगू से खुद को बचाने का सबसे प्रभावी और आसान तरीका इसके प्रसार के बारे में जागरूक रहना और अपने आस-पास मच्छरों को पनपने से रोकना है। ’10 हफ्ते-10 बजे-10 मिनट’ नामक अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। ’’

हाल के सप्ताहों में दिल्ली में डेंगू के मामलों के आंकड़े सार्वजनिक नहीं करने के सवाल पर भारद्वाज ने कहा, ‘‘ हमने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामलों के आंकड़े साझा करने को कहा है। प्रोटोकॉल के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के साथ आंकड़े साझा करना एमसीडी का काम है। ’’

 ⁠

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में