आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत पात्र लोगों के शत प्रतिशत पंजीकरण की जरूरत: मांडविया |

आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत पात्र लोगों के शत प्रतिशत पंजीकरण की जरूरत: मांडविया

आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत पात्र लोगों के शत प्रतिशत पंजीकरण की जरूरत: मांडविया

:   Modified Date:  July 15, 2023 / 12:49 AM IST, Published Date : July 15, 2023/12:49 am IST

देहरादून, 14 जुलाई (भाषा) सरकार ने ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत महा नामांकन अभियान शुरू करने की योजना बनाई है और राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से इस योजना के तहत पात्र शत प्रतिशत लोगों को पंजीकृत करने का आग्रह किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के पहले दिन एक संबोधन में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल कर पात्र लोगों का शत प्रतिशत पंजीकरण करने के लिए सार्वभौमिक प्रयास करने का आग्रह किया। यह शिविर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद का 15वां सम्मेलन हैं

मांडविया ने राज्यों से इस कार्यक्रम की नियमित समीक्षा और निगरानी करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने राज्यों से स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि केंद्र सरकार इस प्रयास में राज्यों की मदद करेगी।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)