10 हजार लीटर वनस्पति घी एवं 150 किलो मिर्च पाउडर सीज

10 हजार लीटर वनस्पति घी एवं 150 किलो मिर्च पाउडर सीज

10 हजार लीटर वनस्पति घी एवं 150 किलो मिर्च पाउडर सीज
Modified Date: January 8, 2026 / 12:40 am IST
Published Date: January 8, 2026 12:40 am IST

जयपुर, सात जनवरी (भाषा) राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलावट पर वार अभियान के तहत बुधवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार लीटर वनस्पति घी जब्त किया गया। खाद्य विभाग ने यह जानकारी दी।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ रवि शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने मिलावट के संदेह में कुकरखेड़ा मंडी स्थित एक कारखाने पर छापा मारा और 9,853 लीटर वनस्पति घी जब्त किया।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान विकास नगर औद्योगिक क्षेत्र (वीकेआईए) स्थित एक किराना स्टोर से मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया और वहां से 150 किलोग्राम मिर्च पाउडर जब्त किया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा बाकोलिया नोमान

नोमान


लेखक के बारे में