रामगढ़ शेखावटी में 22 जनवरी से शुरू होगा वीएचएएच महोत्सव का 10वां संस्करण
रामगढ़ शेखावटी में 22 जनवरी से शुरू होगा वीएचएएच महोत्सव का 10वां संस्करण
नयी दिल्ली, 3 जनवरी (भाषा) राजस्थान के रामगढ़ शेखावटी में ‘वेदआरण्य हेरिटेज एवं हीलिंग’ (वीएचएएच) महोत्सव का 10वां संस्करण 22 जनवरी से शुरू होगा। आयोजकों ने यह जानकारी दी।
आयोजकों ने बताया कि इस साल स्थानीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, क्षेत्र की अमूर्त परंपराओं को संरक्षित करने और ऐतिहासिक शहर को “भविष्य का आवास” बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
महोत्सव का आयोजन श्रुति फाउंडेशन, यूनेस्को और इंटैक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस साल का विषय ‘वुमेन इन हेरिटेज’ है।
श्रुति फाउंडेशन की संस्थापक श्रुति नाडा पोद्दार ने कहा, “रामगढ़ शेखावाटी एक जीवित हेरिटेज सभ्यता है, केवल स्थल नहीं। वीएचएएच महोत्सव का उद्देश्य हमेशा इस अद्वितीय क्षेत्र को पुनर्जीवित करना और इसकी रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता व हीलिंग परंपराओं को जनता के बीच लाना रहा है। दसवां संस्करण उन महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने समय के साथ विरासत को आकार दिया।
महोत्सव का समापन 26 जनवरी को होगा।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन

Facebook



