Pradeep Ahirwar Latest Statement: कांग्रेस SC विभाग अध्यक्ष का छलका दर्द, जीतू पटवारी के सामने जमकर सुनाई खरी-खोटी, पार्टी में दलितों को लेकर कही ये बड़ी बात

कांग्रेस SC विभाग अध्यक्ष का छलका दर्द, जीतू पटवारी के सामने जमकर सुनाई खरी-खोटी, Congress SC department president expressed his pain and scolded Jitu Patwari

Pradeep Ahirwar Latest Statement: कांग्रेस SC विभाग अध्यक्ष का छलका दर्द, जीतू पटवारी के सामने जमकर सुनाई खरी-खोटी, पार्टी में दलितों को लेकर कही ये बड़ी बात
Modified Date: January 4, 2026 / 12:30 am IST
Published Date: January 4, 2026 12:29 am IST

भोपाल: Pradeep Ahirwar Latest Statement: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर की। खास बात यह रही कि यह बयान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में दिया, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है।

Pradeep Ahirwar Latest Statement: प्रदीप अहिरवार ने मंच से तीखे शब्दों में कहा कि प्रदेश कांग्रेस और पीसीसी में दलितों को सम्मान नहीं मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में दलित नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दलितों के अपमान के मुद्दों पर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में मजबूती से आवाज नहीं उठाते। “हम अपना पैसा लगाते हैं, समय देते हैं और पूरी निष्ठा से कांग्रेस के लिए काम करते हैं, लेकिन बदले में हमें सम्मान नहीं मिलता।” उन्होंने संकेत दिया कि यदि पार्टी के भीतर यह स्थिति बनी रही तो दलित समाज के कार्यकर्ताओं में निराशा और असंतोष बढ़ेगा।

सावित्रीबाई फुले की जयंती जैसे सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यक्रम में दिए गए इस बयान को पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान कांग्रेस के अंदरूनी हालात और दलित नेतृत्व की नाराजगी को उजागर करता है। हालांकि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।