Pendra News: भाई अपनी बहन और उसकी सहेलियों के साथ पानी टंकी के पास कर रहे थे ये काम, एक भनक लगते ही गांव में मच गया बवाल, वीडियो वायरल
Pendra News: भाई अपनी बहन और उसकी सहेलियों के साथ पानी टंकी के पास कर रहे थे ये काम, एक भनक लगते ही गांव में मच गया बवाल, वीडियो वायरल
Pendra News/Image Source: IBC24
- छेरछेरा पिकनिक पर हमला
- शराबी युवकों ने किया हंगामा
- मारपीट का वीडियो वायरल
पेंड्रा: Pendra News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा क्षेत्र के ग्राम बंधी में छेरछेरा त्योहार के मौके पर पिकनिक मना रहे युवकों पर कुछ अन्य युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
गांव में शराबी युवकों ने किया हंगामा (Pendra festival attack)
Pendra News: शिकायत के अनुसार ग्राम बंधी निवासी भंवर सिंह पोर्ते जो अमरपुर में पढ़ते हैं अपनी बहन दिव्या साहू और उसकी सहेलियों के साथ गांव की पानी टंकी के पास पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान दुर्गेश साहू शराब के नशे में वहां पहुंचा और विवाद करने लगा। बताया गया कि भंवर सिंह ने अपनी बहन और सहेलियों को घर जाने की बात कही जिस पर दुर्गेश ने आपत्ति जताई और फोन पर अपने साथी सुधांशु दुबे, मोटू राठौर, सूर्यांश साहू सहित चार-पांच युवकों को बुला लिया। आरोप है कि सभी हथियार (डंडा और चापड़) लेकर घटना स्थल पहुंचे और भंवर सिंह तथा उसके दोस्तों से मारपीट की।
हमले में भंवर सिंह पोर्ते, अश्वनी केंवट, आदित्य चौधरी, अंकुश केंवट, जनक केंवट, अमन केंवट और जलेश केंवट को विभिन्न स्थानों पर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बीच-बचाव किया और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। भंवर सिंह पोर्ते ने मामले की लिखित रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और मामले की विवेचना जारी है।
पिकनिक मनाने को लेकर हुआ विवाद, शराबी युवकों ने की मारपीट, वीडियो वायरल https://t.co/6Kp79Bm574
— IBC24 News (@IBC24News) January 4, 2026

Facebook



