पुलिस भर्ती परीक्षा 2007, 12 कॉन्स्टेबल बर्खास्त.. जाली दस्तावेज के सहारे 10 साल से कर रहे थे नौकरी

12 constables sacked for forged documents in Delhi Police Recruitment Exam in 2007 दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में 2007 में जाली दस्तावेज को लेकर 12 कांस्टेबल बर्खास्त

पुलिस भर्ती परीक्षा 2007, 12 कॉन्स्टेबल बर्खास्त.. जाली दस्तावेज के सहारे 10 साल से कर रहे थे नौकरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: November 16, 2021 1:21 am IST

नई दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस के 12 कांस्टेबल को 2007 पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में विभागीय जांच के उपरांत 10 साल से अधिक समय तक ड्यूटी करने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

पढ़ें- कोरोना ने फिर डाराया, आज इस जिले में मिले सबसे ज्यादा नए मरीज, कटघोरा विधायक हुए संक्रमित 

पुलिस ने कहा कि ये कांस्टेबल पीसीआर इकाई में चालक के रूप में तैनात थे और उन्होंने 2007 में दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान कथित तौर जाली ड्राइविंग लाइसेंस (वाहन चलाने के लिए) और दस्तावेज जमा किए थे। इस परीक्षा में 81 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

 ⁠

पढ़ें- कांग्रेस पार्षद की हत्या, तालाब के पास मिली लाश, पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया 

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक आदेश में कहा गया कि एक उम्मीदवार जिसने 2007 की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, उसने लाइसेंसिंग प्राधिकरण, मथुरा द्वारा जारी उसी लाइसेंस का उपयोग कर फिर से चालक के लिए 2012 में आवेदन किया था।

पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इस महीने राज्यों को केंद्र देगा टैक्स की 95,082 करोड़, शामिल रहेगी एडवांस किस्त 

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देश पर इस मामले को आगे की जांच के लिए अपराध शाखा को दिया गया । जांच के दौरान कई पत्र उत्तर प्रदेश के मथुरा के लाइसेंसिंग प्राधिकरण प्रशासन को भेजे गए।

पढ़ें- सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर 

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विभागीय जांच शुरू हुई जिसमें पाया गया कि 12 कांस्टेबल ने जाली ड्राइविंग लाइसेंस जमा किया था, जिसे उसने मथुरा से हासिल किया था।

 


लेखक के बारे में