12 percent increase in DA in Bihar, Nitish government announced

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी, यहां की सरकार ने किया फैसला

12 percent increase in DA in Bihar, Nitish government announced

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 24, 2021/6:06 pm IST

पटनाः 12 percent increase in DA in Bihar बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार की नीतीश सरकार ने पांचवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता 12% और छठे वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता 7% बढ़ाने का फैसला किया है। इस फैसले को राज्य के कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है। सभी को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से दिया जाएगा।

Read more : ‘यहां मिलता है थूक मुक्त खाना’, इस राज्य में चल रहा है ‘Spit Free Food’ कैंपेन 

12 percent increase in DA in Bihar दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।इसमें पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12% की वृद्धि की गई है। वहीं, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 7% अधिक महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

Read more : छत्तीसगढ़ः इस बटालियन के 5 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज में कराए गए भर्ती 

इसके साथ ही कैबिनेट ने 750 एंबुलेंस खरीदने की सहमति दी है। इसमें 534 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 216 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की खरीद होगी। पटना के बिहटा के कन्हौली में प्रस्तावित पाटली बस स्टैंड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने को लेकर 217 करोड़ 46 लाख 40 हजार की स्वीकृति दी गई है।

Read more : बाल बाल बचे विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, जगदलपुर जाने के दौरान वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त 

इसके अलावा डीजल पर वैट की दर 19% से घटाकर 16.37% या फिर 12.35 रु प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं पेट्रोल पर वैट की दर को 26% से घटाकर 23.58% या 16.65 रु प्रति लीटर कर दिया गया है। ये फैसला पहले ही लिया जा चुका था, जिसे आज मीटिंग में औपचारिक अनुमति दी गई है। कैबिनेट की बैठक में सहरसा के मध निषेध अधीक्षक रहे अशरफ जमाल को बर्खास्त कर दिया गया है।