Karnataka Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े ट्रक से कार की जोरदार टक्कर, 4 महिलाओं समेत 13 की मौत
Karnataka Accident in highway चिक्कबल्लापुर जिले में गुरुवार की सुबह चीख-पुकार के साथ हुई, जहां एक भीषण हादसे ने दर्जन भर लोगों की जान ले ली।
Auto collides with bus of Sabarimala pilgrims
चिक्कबल्लापुर। कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में गुरुवार की सुबह चीख-पुकार के साथ हुई, जहां एक भीषण हादसे ने दर्जन भर लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि चिक्कबल्लापुर के बेंगलुरु-हैदराबाद नेशनल हाईवे 44 पर सुबह 7.15 बजे करीब एक टाटा सूमो कार हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
12 people killed, one injured in road accident in Karnataka
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2023
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में शामिल लोग आंध्र प्रदेश के पेनकोंडा जिले के थे। मिली जानकारी के मुताबिक, बागेपल्ली से चिक्काबल्लापुर जा रहे एसयूवी के चालक के खड़े टैंकर से टकरा जाने से चार महिलाओं सहित 13 लोगों की तुरंत मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं और उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ितों में दस पुरुष और दो महिलाएं थीं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक बेंगलुरु के होंगसंद्रा में रहता था और आंध्र प्रदेश के गोरंटला का रहने वाला था। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। टक्कर के कारण कार के दरवाजे जाम हो गए और पीड़ितों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को उन्हें तोड़ना पड़ा।

Facebook



