Seema Haider: ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में इस विवादित डायलॉग से मचा बवाल…

Seema Haider: 'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में इस विवादित डायलॉग से मचा बवाल...

Seema Haider: ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में इस विवादित डायलॉग से मचा बवाल…

Karachi To Noida

Modified Date: October 26, 2023 / 01:16 pm IST
Published Date: October 26, 2023 12:32 pm IST

Seema Haider: सीमा हैदर पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का ट्रेलर आ गया है। जानी फायरफॉक्स ने 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में सीमा हैदर के किरदार का नाम सायमा हैदर खान रखा गया है। इस फिल्म में गुलाम हैदर के रोल में बॉलीवुड एक्टर एहसान खान नजर आ रहे हैं।

Read More: Jogi Congress Candidate 3rd List 2023: JCCJ ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

जताई गई पाकिस्तानी जासूस की आशंका

 ⁠

इस फिल्म के ट्रेलर में हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक के कई सीन दिखाए गए हैं। सीमा हैदर के अलावा सचिन मीणा, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर समेत कई किरदारों को दिखाया गया है। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग दिखाए गए हैं। जिनपर विवाद हो सकता है। यही नहीं जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है।

Read More: Obscene dance in Ramleela: रामलीला के मंच पर फूहड़ डांस, बार-बालाओं के ठुमकों पर जमकर उड़े नोट, वीडियो वायरल… 

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ अमित जानी और भारत सिंह मिलकर प्रॉड्यूस कर रहे हैं जबकि निर्देशन जयंत सिन्हा का है। सीमा हैदर का किरदार फरहीन फलक निभा रही हैं तो सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव हैं। गदर-2 के मेजर मलिक रोहित चौधरी कराची पुलिस कमिश्नर और याया खान मनोज बक्शी पाकिस्तानी आर्मी अफसर के रोल में दिखेंगे।

Read More: Gwalior News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक की कार से जब्त किए कुल इतने लाख रुपए, पूछताछ में आरोपी ने कही ये बात

पबजी गेम खेलते समय हुई थी मुलाकात

Seema Haider: गौरतलब है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ इसी साल नोएडा आ गई थी। वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रही है। सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है, जिसकी अभी जांच चल रही है। वहीं, सीमा का कहना है कि पबजी गेम खेलते हुए उसकी मुलाकात सचिन से हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और वह पाकिस्तान से भारत आ गई। सीमा अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी, जिसकी वजह से उसे गिरप्तार किया गया था। अभी वह जमानत पर है। सीमा ने राष्ट्रपति से भारत की नागरिकता देने की भी गुहार लगाई है। वह अब खुद को सचिन की पत्नी और हिंदू कहती है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में