अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 139 नये मामले, एक मरीज की मौत |

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 139 नये मामले, एक मरीज की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 139 नये मामले, एक मरीज की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : February 8, 2022/4:24 am IST

new cases of COVID-19 in Arunachal Pradesh : ईटानगर, आठ फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,619 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक राजधानी कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में 65 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 के कारण मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गयी।

संक्रमण के नये मामलों में राजधानी कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में 22 नये मामले सामने आए, इसके बाद लोअर सुबनसिरी में 21, लोहित में 19, नमसाई में 13 और तवांग में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मरीज सामने आए।

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 294 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। अभी तक कुल 61,884 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 1,443 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1,724 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। संक्रमण की दर 08.06 प्रतिशत हो गयी है।

भाषा रवि कांत शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers