14 उग्रवादियों ने किया सरेंडर, बड़ी संख्या में सौंपा हथियारों का जखीरा

यूटीएलए के जेम्स गुट के 14 उग्रवादियों ने बुधवार को यहां मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सामने हथियार डाल दिए

14 उग्रवादियों ने किया सरेंडर, बड़ी संख्या में सौंपा हथियारों का जखीरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: June 2, 2022 12:58 am IST

14 militants surrender in Manipur: इंफाल।  यूनाइटेड ट्राइबल लिबरेशन आर्मी (यूटीएलए) के जेम्स गुट के 14 उग्रवादियों ने बुधवार को यहां मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सामने हथियार डाल दिए अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में उग्रवादी समूह का अध्यक्ष तोनथांग सिंगसिट भी शामिल हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवादियों के आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास की संशोधित योजना के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने दो केएच-33 राइफल, एक एके-47 राइफल, एक ए1 राइफल, एक ए2 राइफल, तीन एकल बैरल बंदूकें, एक चीनी निर्मित हैंड ग्रेनेड, जिलेटिन की 18 छड़ें और विभिन्न गोला-बारूद भी सौंपे।

 

 ⁠


लेखक के बारे में