CAA Latest News
नई दिल्ली: Citizenship Certificate केंद्र सरकार ने देश में CAA लागू करने के बाद आज पहली बार 14 लोगों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपा है। बताया जा रहा है कि ये सभी सरणार्थी पिछले कई सालों से देश में नागरिकता पाने की कोशिश में लगे हुए थे। जिसके बाद आज केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में 14 लोगों को नागरिकता प्रमाणपत्र दिए।
Read More: BJP Protest: CM हाउस के बाहर BJP का हल्ला बोल, प्रदर्शन कर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा…
केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी सरणार्थियों को बधाई दी है। साथ ही गृह सचिव ने आवेदकों के मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला है। सरकार ने एक बयान में कहा कि नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 सचिव डाक, निदेशक (आईबी), भारत के रजिस्ट्रार जनरल और वरिष्ठ अधिकारी भी संवाद सत्र के दौरान उपस्थित थे।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी साल 11 मार्च को नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया था। जिसके तहत भारत के तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से सताए गए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। इसमें आवेदन करने के तरीके, जिलास्तरीय समिति द्वारा आवेदन को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया और राज्यस्तरीय अधिकार प्राप्त समिति द्वारा आवेदनों की जांच और नागरिकता प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।