Crime: पैसों के लिए 14 साल के लड़के का खूनी खेल, नानी सहित तीन लोगों का किया ये हाल, मामला जान रह जाएंगे हैरान
पैसों के लिए 14 साल के लड़के का खूनी खेल, नानी सहित तीन लोगों का किया ये हाल, 14 year old teenager kills three people for money in Odisha
Delhi Crime News
भद्रकः ओडिशा के भद्रक जिले में पैसों की खातिर 14 वर्षीय एक किशोर ने 60 वर्षीय अपनी नानी, एक अन्य महिला एवं उसकी आठ वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी नानी सुमति मुंडा से जितने पैसे मांगे थे, उन्होंने उससे कम पैसे उसे दिये थे। इसके साथ ही सुकांति मुंडा (28) नामक एक अन्य महिला ने आरोपी से उधार लिये गये 1000 रुपये नहीं लौटाए थे।
पुलिस के अनुसार पैसों को लेकर शुरू विवाद में आरोपी ने तीन लोगों की जान ले ली। भद्रक के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी सौरव ओटा ने बताया कि सुकांति मुंडा और उसकी आठ साल की बेटी मिनी मुंडा के शव बुधवार को जिस स्थान से बरामद किये गये वहीं से सुमति मुंडा का क्षत-विक्षत शव भी मिला।
Read More : Sexy Video: देसी भाभी ने बोल्ड कपड़ों में दिखाई सेक्सी अदाएं, लड़कों की उड़ गई नींद, वायरल हुआ वीडियो
सुकांति मुंडा के पति राजा की शिकायत के आधार पर भद्रक ग्रामीण थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। भद्रक ग्रामीण थाने के प्रभारी अमिताभ दास ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं तथा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



