उधमपुर में 15 किलाग्राम के आईईडी को निष्क्रिय कर संभावित आतंकी हमले को टाला गया : पुलिस
उधमपुर में 15 किलाग्राम के आईईडी को निष्क्रिय कर संभावित आतंकी हमले को टाला गया : पुलिस
उधमपुर/जम्मू, 27 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने मंगलवार को 15 किलाग्राम के एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को निष्क्रिय कर दिया जिसे जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बरामद किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को बसंतगढ़ इलाके में सिलेंडर आकार के आईईडी के साथ ही 300-400 ग्राम आरडीएक्स, सात कारतूस और पांच डेटोनेटर बरामद कर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक लेटरपैड पेज भी बरामद किया गया। इस संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक बसंतगढ़ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा अविनाश पवनेश
पवनेश

Facebook



