पोर्ट ब्लेयर, 27 सितंबर (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार को 15 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,774 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन नए मरीजों में से छह ने बाहर की यात्रा की थी, जबकि नौ लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कोविड-19 से पीड़ित हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि 23 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अब केंद्र शासित प्रदेश में 171 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,551 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 52 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं।
भाषा कृष्ण दिलीप
दिलीप