राजस्थान के टोंक में कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक में कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान के टोंक में कार से 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 31, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: December 31, 2025 5:06 pm IST

टोंक (राजस्थान), 31 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले की पुलिस ने एक कार से 150 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 200 कारतूस और सेफ्टी फ्यूज तार के छह बंडल जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह विस्फोटक सामग्री अरावली क्षेत्र में अवैध खनन स्थलों पर विस्फोट के लिए ले जाई जा रही थी।

उसने बताया कि जब्त सामग्री के स्रोत, इसे कहां ले जाया जा रहा था, संभावित उपयोग और किसी आपराधिक नेटवर्क से संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

 ⁠

आरोपियों की पहचान बूंदी जिले के निवासी सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची के रूप में हुई है।

टोंक पुलिस उपाधीक्षक (नगर) मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी विस्फोटक सामग्री को बूंदी से टोंक ले जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-52 (टोंक-जयपुर) पर गश्त के दौरान जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो आरोपियों ने दावा किया कि वे बोरियों में कृषि उपयोग के लिए खाद ले जा रहे हैं। हालांकि, तलाशी लेने पर बोरियों में खाद के बजाय अमोनियम नाइट्रेट पाया गया।

पुलिस ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट के अलावा 200 कारतूस और लगभग 1,100 मीटर लंबाई के सेफ्टी फ्यूज तार के छह बंडल भी बरामद किए गए हैं।

उसने बताया कि विस्फोटक सामग्री ढोने के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई।

नए साल की पूर्व संध्या पर बड़े पैमाने पर इस बरामदगी से क्षेत्र में उत्सवों से पहले दहशत का माहौल बन गया।

अमोनियम नाइट्रेट खुली खदानों और पत्थर की खानों में विस्फोट के लिए इस्तेमाल होने वाले औद्योगिक विस्फोटकों का प्रमुख घटक है। इसकी ऊर्जा क्षमता के कारण इसके भंडारण, प्रबंधन और परिवहन पर कड़े नियम लागू हैं। नियंत्रित परिस्थितियों में खनन कार्यों के लिए कानूनी तौर पर इसका उपयोग किया जाता है।

भाषा खारी माधव

माधव


लेखक के बारे में