सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले
गंगटोक, 29 जनवरी (भाषा) पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,972 हो गए। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 165 मामले सामने आए थे।
संक्रमण के नए मामलों में ईस्ट सिक्किम जिले के 87, वेस्ट सिक्किम के 45, साउथ सिक्किम मेंके 19 और नार्थ सिक्किम के पांच मामले शामिल हैं। राज्य में अभी कोविड के 1,315 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 96.1 फीसदी है।
भाषा यश पवनेश
पवनेश

Facebook



