मेघालय में कोविड के 158 नये मामले, संक्रमण से और चार लोगों की मौत

मेघालय में कोविड के 158 नये मामले, संक्रमण से और चार लोगों की मौत

मेघालय में कोविड के 158 नये मामले, संक्रमण से और चार लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: February 8, 2022 10:10 pm IST

शिलांग, आठ फरवरी (भाषा) मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 के 158 नये मामले सामने आए जो पिछले दिन के मुकाबले 86 ज्यादा हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 92,521 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से और चार लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,552 हो गई है।

राज्य में आए नये मामलों में से 52 पूर्वी खासी हिल्स से आए हैं जबकि पश्चिमी गारो हिल्स से 35, पश्चिमी जयंतियां हिल्स से 21 और रि भोई से 17 नये मामले आए हैं। अन्य मामले बाकी आठ जिलों से आए हैं।

 ⁠

स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर अमन वार ने बताया कि मेघालय में फिलहाल कोविड के 1,208 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि आज दिन में कम से कम 285 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 89,761 हो गई है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा


लेखक के बारे में