Latest Covid Cases in Ladakh : लद्दाख में कोविड-19 के 16 नए मामले
Latest Covid Cases in Ladakh : लद्दाख में कोविड-19 के 16 नए मामले
Latest Covid Cases in Ladakh
लेह, 30 जून (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,038 हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लद्दाख में संक्रमण से अभी तक 202 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से करगिल के 58 और लेह के 144 लोग थे। लेह में अभी तक संक्रमण के कुल 16,545 और करगिल में 3,493 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि लेह में 50 और करगिल में तीन लोगों के ठीक होने के बाद लद्दाख में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,565 हो गई। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 202 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 144 और करगिल में 58 लोग उपचाराधीन हैं।
भाषा निहारिका मानसी
मानसी

Facebook



