महाराष्ट्र का महासंग्राम, बीजेपी के खिलाफ 162 विधायकों ने ली शपथ, उद्धव बोले- अब बताएंगे शिवसेना क्या चीज है

महाराष्ट्र का महासंग्राम, बीजेपी के खिलाफ 162 विधायकों ने ली शपथ, उद्धव बोले- अब बताएंगे शिवसेना क्या चीज है

  •  
  • Publish Date - November 26, 2019 / 03:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

महाराष्ट्र। बीजेपी सरकार के खिलाफ शिवसेना,कांग्रेस,एनसीपी के 162 विधायक एक हो गए हैं। सोमवार को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में विधायकों की परेड हुई। विधायकों के साथ तीनों दलों के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण मौजूद रहे। यहां पर तीन दलों के विधायकों को एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने शपथ दिलाई।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assembled at Hotel Hyatt take a pledge, &quot;I swear that under the leadership of Sharad Pawar, Uddhav Thackeray &amp; Sonia Gandhi, I will be honest to my party. I won&#39;t get lured by anything. I will not do anything which will benefit BJP&quot;. <a href=”https://t.co/CV8VhOmKl1″>pic.twitter.com/CV8VhOmKl1</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1198977528477736960?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 25, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पढ़ें- ‘महाराष्ट्र संग्राम’ पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, दोनों पक्षों की दलीले…

शरद पवार ने कहा कि तीनों दलों को विधानसभा में बहुमत साबित करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पवार ने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दिन मैं 162 से ज्यादा विधायकों को ले आऊंगा, उन्होंने कहा कि ये गोवा नहीं, बल्कि महाराष्ट्र है।

पढ़ें- 7 सालों में 7 बार गर्भवती हुई टीचर, वजह जानेगें तो हैरान रह जाएंगे

तीनों पार्टियों के विधायकों ने शरद पवार, सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के नाम पर शपथ ली और कहा कि वे इस शपथ के प्रति निष्ठावान रहेंगे, किसी लालच में नहीं पड़ेंगे और गठबंधन के प्रति इमानदार बने रहेंगे। इन विधायकों ने शपथ ली कि वे बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे। न ही अपनी पार्टी के खिलाफ काम करेंगे और पार्टी आलाकमान का आदेश मानेंगे।

पढ़ें- प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- विस्फोटकों से भरा बैग …

इससे पहले विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी संख्या इतनी हो गई है कि अब हम एक फोटो में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है। शरद पवार ने भी विधायकों को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी ने गलत तरीके से सरकार बनाई है। पवार ने कहा कि हम 5 साल के लिए 50 साल के लिए आए हैं।

पढ़ें- शक्तिवर्धक दवाओं के ओवर डोज ने ली बॉडी बिल्डर की जा…

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xnWSMGeEGxs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>