मेघालय में कोविड-19 के 162 नए मामले, चार लोगों की मौत

मेघालय में कोविड-19 के 162 नए मामले, चार लोगों की मौत

मेघालय में कोविड-19 के 162 नए मामले, चार लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: August 24, 2021 7:57 pm IST

शिलांग, 24 अगस्त (भाषा) मेघालय में मंगलवार को कोविड-19 से चार लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,285 हो गई। वहीं, कोविड-19 संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,232 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि चारों मृतकों में से तीन ने कोविड-19 टीके की खुराक नहीं ली थी। संक्रमण के नए 162 मामलों में से 88 ईस्ट खासी हिल्स, 20 वेस्ट खासी हिल्स और 18 वेस्ट गारो हिल्स से सामने आए हैं।

वार ने बताया कि मेघालय में फिलहाल 2,820 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 70,127 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 ⁠

वार ने बताया कि सोमवार तक राज्य में कुल 12.90 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में