Operation Sindhu News and Updates: जॉर्डन से सुरक्षित भारत लाये गए 165 भारतीय नागरिक.. लोगों ने बताया, कैसे भीषण बमबारी के बीच खुद को रखा था महफूज

अपनी बेटी और पति के साथ निकाली गई यात्रियों में से एक ने एएनआई को बताया। कि, "भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की। निकासी के लिए हम जॉर्डन स्थित भारतीय दूतावास गए, यहां तक ​​कि दूतावास ने भी हमारी बहुत मदद की।

Operation Sindhu News and Updates: जॉर्डन से सुरक्षित भारत लाये गए 165 भारतीय नागरिक.. लोगों ने बताया, कैसे भीषण बमबारी के बीच खुद को रखा था महफूज

165 Indian citizens brought safely to India from Jordan || Image- Randhir Jaisawal X Handle

Modified Date: June 24, 2025 / 01:21 pm IST
Published Date: June 24, 2025 1:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंधु के तहत जॉर्डन से 165 भारतीय नागरिकों की सफल निकासी।
  • इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान दिल्ली पहुंचा।
  • भारत सरकार और दूतावास की मदद से बमबारी के बीच सुरक्षित निकासी संभव हुई।

165 Indian citizens brought safely to India from Jordan: नई दिल्ली: इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच भारत सरकार भारतीय नागरिको को सुरक्षित तरीके से स्वदेश लाने के प्रयासों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंधु के तहत जॉर्डन से कुल 165 भारतीय नागरिकों को निकाला है। भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान आज सुबह दिल्ली पहुंचा और यात्रियों का स्वागत राज्य मंत्री एल मुरुगन ने किया। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर दी।

Read More: Panchayat Season 4 Download: एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके है रिंकी और सचिव जी.. क्या आपने देखी दोनों की लव-स्टोरी? जानें कैसे देख पाएंगे पंचायत 04..

 ⁠

Operation Sindhu News and Updates

उन्होंने बताया, “आईएएफ सी-17 उड़ान ने ऑपरेशन सिंधु के तहत 165 भारतीय नागरिकों को इजरायल से निकाला। दिल्ली पहुंचने पर उन्हें विदेश राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने रिसीव किया। विमान 24 जून को सुबह 0845 बजे अम्मान (जॉर्डन) से उतरा।”

Image

165 Indian citizens brought safely to India from Jordan: इसी तरह वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पश्चिम एशिया में संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में बढ़े तनाव के जवाब में, भारतीय वायुसेना के सी-17 विमानों ने भारतीय नागरिकों और मित्र देशों के नागरिकों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र से मिशन शुरू किया है। भारतीय वायुसेना जरूरत के समय देश के भीतर और दुनिया भर में सहायता प्रदान करने के लिए पहले प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में प्रतिबद्ध है।”

एल मुरुगन ने यात्रियों को रिसीव करते हुए एएनआई से कहा, “आज इजरायल से दूसरा विमान यहां आया, करीब 165 यात्री यहां उतरे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं, यात्री 22 राज्यों से हैं, वे सभी छात्र हैं और विभिन्न काम कर रहे हैं। हमारी और प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है कि जहां भी युद्ध की स्थिति है और हमारे भारतीय प्रवासी लोग फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित लाने के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है।” कुछ यात्रियों ने बताया कि निकासी का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा और जॉर्डन स्थित भारतीय दूतावास ने लोगों को घर पहुंचाने में काफी मदद की।

Read Also: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का जलवा बरकरार, तीसरे दिन भी किए ताबड़तोड़ कलेक्शन

165 Indian citizens brought safely to India from Jordan: अपनी बेटी और पति के साथ निकाली गई यात्रियों में से एक ने एएनआई को बताया। कि, “भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की। निकासी के लिए हम जॉर्डन स्थित भारतीय दूतावास गए, यहां तक ​​कि दूतावास ने भी हमारी बहुत मदद की, कुल मिलाकर यह एक अच्छा अनुभव था…यहां तक ​​कि हमारे घर से निकलने से आधे घंटे पहले भी सायरन बज रहे थे, बमबारी हो रही थी। यहां तक ​​कि जब हम इजरायल की सीमा पर पहुंचे, तब भी यह सब हो रहा था,”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown