सिक्किम में कोविड-19 के 165 नए मामले, एक मरीज की मौत |

सिक्किम में कोविड-19 के 165 नए मामले, एक मरीज की मौत

सिक्किम में कोविड-19 के 165 नए मामले, एक मरीज की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 28, 2022/7:56 pm IST

गंगटोक, 28 जनवरी (भाषा) सिक्किम में शुक्रवार को कोविड-19 के 165 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,816 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 428 हो गई है। पूर्वी सिक्किम में 96 नए मामले, पश्चिम सिक्किम में 57 मामले, दक्षिण में सात और उत्तर सिक्किम में पांच नए मामले आए हैं। वर्तमान में राज्य में 1,450 उपचाराधीन मरीज हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कुल 35,296 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,146 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और अब तक कुल 30,6407 नमूनों की जांच हुई है। दैनिक संक्रमण दर 14.4 प्रतिशत है और संक्रमण से ठीक होने की दैनिक दर 95 प्रतिशत है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)