Deoghar Road Accident News: देवघर में 18 कांवड़ियों की हुई मौत, गंभीर रूप से घायल हुए कई लोग, ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर
Deoghar Road Accident News: झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है।
Deoghar Road Accident News/Image Credit: IBC24
- झारखंड के देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है।
- इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है।
- हादसे में कई कांवड़िए घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देवघर: Deoghar Road Accident News: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक बड़ा और हादसा हुआ है। यहां कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई कांवड़िए घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
Deoghar Road Accident News: हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि, कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई।
दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि,, ‘‘‘देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।’’
देवघर में ट्रक से टकराई कांवड़ियों से भरी बस
@JharkhandPolice #Jharkhand #Accident https://t.co/w3Kfe5wD1a— IBC24 News (@IBC24News) July 29, 2025
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
Deoghar Road Accident News: एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है।
मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 29, 2025

Facebook



