भारत में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए

भारत में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए

भारत में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए
Modified Date: November 16, 2023 / 12:06 pm IST
Published Date: November 16, 2023 12:06 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 158 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,295 है। वहीं, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,50,01,510 है।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,68,057 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

 ⁠

वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में