इफ्फी-2024 में 19 वैश्विक, 43 एशियाई फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी
इफ्फी-2024 में 19 वैश्विक, 43 एशियाई फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी
पणजी, 20 नवंबर (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारत मजबूत ‘कंटेंट’ तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 55वें संस्करण के उद्घाटन समारोह को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस वर्ष के फिल्म महोत्सव के लिए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
पणजी में आयोजित आठ दिवसीय समारोह में विश्व और अंतरराष्ट्रीय स्तर की 19, 43 एशियाई और 109 भारतीय फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
यहां फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे संघर्षों के बीच, इस बात पर जोर दिया कि अगर विभिन्न देश एक-दूसरे को अपनी कहानियां बताना शुरू कर दें तो उनके बीच झगड़े रोके जा सकते हैं।
गोवा में शुरू हुए इफ्फी के 55वें संस्करण के निदेशक कपूर ने कहा कि भारत का फिल्म उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा कंटेंट निर्माता और सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है।
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने फिल्म निर्माताओं से ऐसी फिल्में बनाने की अपील की, जो लोगों के जीवन में उल्लास लाए।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष

Facebook



