ओडिशा के स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 24 छात्र बीमार

ओडिशा के स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 24 छात्र बीमार

ओडिशा के स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 24 छात्र बीमार
Modified Date: August 8, 2024 / 08:46 pm IST
Published Date: August 8, 2024 8:46 pm IST

बालासोर, आठ अगस्त (भाषा) ओडिशा में बालासोर जिले के सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार को मध्याह्न भोजन करने के बाद कम से कम 24 छात्र बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना सिरापुर में उदयनारायण नोडल स्कूल में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि बेचैनी और सीने में दर्द जैसे लक्षणों की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत सोरो अस्पताल ले जाया गया।

 ⁠

इससे पहले 27 जुलाई को सोरो प्रखंड में बनीसिया यूपी स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद छह छात्र बीमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में