25,404 new cases of corona in the country, 339 died

देश में कोरोना के 25,404 नए केस, 339 ने तोड़ा दम

देश में कोविड-19 के 25,404 नए मामले 25,404 new cases of corona in the country, 339 died

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : September 14, 2021/10:07 am IST

नई दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 25,404 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,89,579 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 रह गई है।

पढ़ें- कोरोना का ‘डेल्टा वेरिएंट’ मिला, 15 अक्टूबर तक ‘लॉक’ रहेगी यहां की राजधानी.. ऐहतियातन उठाया गया कदम

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 339 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,43,213 हो गई।

पढ़ें- 1 लाख पदों पर भर्ती.. सीएम ने कहा- जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,62,207 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,062 मामलों की कमी आई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.58 प्रतिशत है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी एक और सौगात! अक्टूबर में 31% हो जाएगा डीए? मूल वेतन 50 हजार है तो 15,500 मिलेगा DA 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 54,44,44,967 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,30,891 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है।

पढ़ें- हमेशा कम कपड़ों में रहने वाली किम कर्दाशियां को क्या.. हुआ, सिर से लेकर सारे अंग लेदर में कर दिए कैद

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 81 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,24,84,159 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

 

 

 
Flowers