कोरोना का ‘डेल्टा वेरिएंट’ मिला, 15 अक्टूबर तक ‘लॉक’ रहेगी यहां की राजधानी.. ऐहतियातन उठाया गया कदम
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में 15 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन Corona's 'Delta variant' found, the capital will remain 'locked' till October 15 .. as a precautionary step
Delta variant cases Australia
कैनबरा, 14 सितंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में कोविड-19 के 22 नए मामले आने के बाद लॉकडाउन को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
पढ़ें- 1 लाख पदों पर भर्ती.. सीएम ने कहा- जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
वहीं, सिडनी में वायरस के ‘डेल्टा’ स्वरूप का एक मामला सामने आने बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में 12 अगस्त से लॉकडाउन लगा है।
ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र के मुख्यमंत्री एंड्रयू बर्र ने मंगलवार को बताया कि कैनबरा के लॉकडाउन को 15 अक्टूबर तक बढ़ाया जाएगा।
पढ़ें- हमेशा कम कपड़ों में रहने वाली किम कर्दाशियां को क्या.. हुआ, सिर से लेकर सारे अंग लेदर में कर दिए कैद
कैनबरा न्यू साउथ वेल्स राज्य से घिरा हुआ है, जहां ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले ‘डेल्टा’ स्वरूप के मामले सामने आए थे।
पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकारों ने इस कानून को किया खारिज, बताया मौलिक अधिकार के खिलाफ.. जमकर विरोध प्रदर्शन
कैनबरा में ‘डेल्टा’ स्वरूप आने से पहले, 4,30,000 लोगों के शहर में 10 जुलाई, 2020 से कोरोना वायरस सामुदायिक संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया था।


Facebook


