मुंबई में 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को तिहाड़ जेल लाया गया : सूत्र
मुंबई में 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को तिहाड़ जेल लाया गया : सूत्र
नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को शुक्रवार शाम भारी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल लाया गया। जेल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उसे विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया था। एक दिन पहले उसकी एनआईए हिरासत समाप्त हो गई थी।
एक सूत्र ने बताया, “राणा को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तिहाड़ जेल ले जाया गया। उसके पहुंचने के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और उसे जेल के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में रखा जाएगा।”
मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा को भारत लाया गया। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने चार अप्रैल को प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी।
भाषा प्रशांत माधव
माधव

Facebook



