IPS Transfer : 16 IPS समेत पुलिस के 30 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए

IPS transfer in manipur : कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि महानिरीक्षक (नारकोटिक्स एवं सीमा मामले) निंगशेन वोरंगम को आईजीपी (जोन 2) का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

IPS Transfer : 16 IPS समेत पुलिस के 30 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए

IPS Transfer List/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: October 9, 2025 / 11:45 pm IST
Published Date: October 9, 2025 11:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांगपोकपी के एसपी मनोज प्रभाकर थौबल के एसपी नियुक्त
  • बिष्णुपुर एसपी को 6वीं मणिपुर राइफल्स का सीओ बनाया गया
  • अभिनव को कांगपोकपी का एसपी बनाया गया

इंफाल: IPS transfer in manipur, मणिपुर में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों सहित 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए तथा उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए। यहां एक आधिकारिक अधिसूचना में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि महानिरीक्षक (नारकोटिक्स एवं सीमा मामले) निंगशेन वोरंगम को आईजीपी (जोन 2) का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

उप महानिरीक्षक (रेंज 2) जोगेश्वर हाओबिजाम को डीआईजी (सशस्त्र पुलिस-1) के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि डीआईजी (सशस्त्र पुलिस-1) हीरोजीत मेइती को डीआईजी (सशस्त्र पुलिस-2) के पद पर नियुक्त किया गया है।

 ⁠

डीआईजी (रेंज 1) और डीआईजी (सशस्त्र पुलिस 2) की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अधिकारी एम. प्रदीप सिंह को डीआईजी (खुफिया) के अलावा डीआईजी (रेंज 2) के पद पर भी तैनात किया गया है।

इंफाल पूर्व के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश बलवाल को डीआईजी (रेंज 3) के अलावा डीआईजी (रेंज 1) का नया प्रभार दिया गया है जबकि थौबल के एसपी रहे आईपीएस अधिकारी शिवानंद सुर्वे को इंफाल पूर्व का एसपी नियुक्त किया गया है।

कांगपोकपी के एसपी मनोज प्रभाकर थौबल के एसपी नियुक्त

कांगपोकपी के एसपी मनोज प्रभाकर को थौबल का एसपी नियुक्त किया गया है जबकि अभिनव को कांगपोकपी का एसपी बनाया गया है।

चूड़ाचांदपुर के एसपी पी पांडे को सेमी रामरोर के स्थान पर जिरीबाम का एसपी बनाया गया है जबकि रामरोर को 7वीं भारतीय रिजर्व बटालियन का सीओ बनाया गया है।

बिष्णुपुर एसपी के रविकुमार सिंह को 6वीं मणिपुर राइफल्स का सीओ बनाया गया है जबकि 6वीं मणिपुर राइफल्स के सीओ टी शांगकर देबा को बिष्णुपुर का एसपी नियुक्त किया गया है।

read more:  शेयर बाजार में तेजी लौटी, रिलायंस, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 398 अंक चढ़ा

read more:  टीसीएस का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 1.4 प्रतिशत बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये पर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com