जम्मू में 2025 में 311 नशा तस्कर गिरफ्तार, 60 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
जम्मू में 2025 में 311 नशा तस्कर गिरफ्तार, 60 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
जम्मू, तीन जनवरी (भाषा) जम्मू पुलिस ने 2025 में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत नशे के 311 तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें 35 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने 60 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के अलावा 11 कुख्यात तस्करों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के हिरासत में लिया गया, जबकि पिछले एक साल के दौरान 48 लोगों को सज़ा दिलाई गई।
उन्होंने कहा, ‘जम्मू ज़िले में पुलिस ने 2025 के दौरान नशे की समस्या के खिलाफ अपने अभियान में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जिसमें केंद्रित प्रवर्तन, खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशीले पदार्थों के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति को मज़बूत किया गया है।’
प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले एक साल के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के तहत 204 प्राथमिकी दर्ज की गईं, जिसके परिणामस्वरूप 311 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 35 महिलायें शामिल हैं ।’’
उन्होंने बताया, ‘‘नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल 71 वाहन ज़ब्त किए गए। इनमें से 207 आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।’
प्रवक्ता के अनुसार, बरामदगी में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 करोड़ रुपये मूल्य की 15 किलोग्राम से अधिक हेरोइन, 78 किलोग्राम गांजा और 114 किलोग्राम अफीम की भूसी के अलावा बड़ी मात्रा में कैप्सूल और अफीम शामिल हैं।
भाषा तान्या रंजन
रंजन

Facebook



