गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये |

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : April 13, 2022/4:23 pm IST

नोएडा, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आये जिनमें से आठ स्कूली छात्र हैं । पिछले 24 घंटे के भीतर 11 संक्रमित मरीज ठीक भी हुये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मरीज मिले हैं, इनमें से आठ अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं ।

उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के किसी नए स्वरूप के मरीज नहीं मिले हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है।

शर्मा ने बताया कि यहां के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है। उन्होने कहा कि अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने पत्र में कहा है कि अगर स्कूल के प्रबंधक कोरोना के मामले को छुपाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच नोएडा के कुछ स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाये जाने के बाद कुछ कक्षायें ऑनलाइन शुरू की गयी है जबकि कुछ कक्षायें प्रत्यक्ष रूप से संचालित की जा रही है हालांकि, अभिभावकों ने प्रत्यक्ष कक्षायें बंद करने की मांग की है ।

भाषा सं रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)