अचानक 35 पुलिसकर्मी पड़े बीमार, आनन- फानन में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
अचानक 35 पुलिसकर्मी पड़े बीमार, आनन फानन में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती ! 35 policemen of Jharkhand ill, read
देवघर/रांची: 35 policemen of Jharkhand ill झारखंड सशस्त्र पुलिस (जेएपी) के 35 जवान शुक्रवार सुबह बीमार पड़ गए और उन्हें सिर में दर्द, उल्टी की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेएपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से 17 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, जबकि 18 को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है।
Read More: Namrata Malla Bold Dance: नम्रता मल्ला ने ऐसी मटकाई कमर, फैंस के दिल में मची खलबली
उन्होंने बताया कि बीमार पड़ने की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Facebook



