मेघालय में कोविड-19 के 392 नए मामले, एक की मौत |

मेघालय में कोविड-19 के 392 नए मामले, एक की मौत

मेघालय में कोविड-19 के 392 नए मामले, एक की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : January 26, 2022/5:31 pm IST

शिलांग, 26 जनवरी (भाषा) मेघालय में बुधवार को कोविड-19 के 392 नए मामले सामने आए जो मंगलवार की तुलना में पांच कम है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 89,553 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. अमन वार ने कहा कि एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत होने से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1503 हो गई है।

उन्होंने बताया कि 392 मामलों में 178 पूर्वी खासी हिल्स जिला से आई हैं जबकि पश्चिमी गारो हिल्स में 48, री भोई में 11, दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स में चार मामले सामने आए हैं।

वार ने कहा कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2494 है जबकि 85,556 व्यक्ति बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में अभी तक कोविड-19 के 13.10 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

वार ने बताया कि 22.68 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके लग चुके हैं जिनमें से 9,27,180 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

भाषा नीरज नीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)