डिवाइडर से टकराई कांवड़ियों की स्कूटी, 4 लोगों की मौके पर मौत, किसी के पास नहीं था हेलमेट

4 Kanwariyas died in road accident

डिवाइडर से टकराई कांवड़ियों की स्कूटी, 4 लोगों की मौके पर मौत, किसी के पास नहीं था हेलमेट

Four killed

Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: July 26, 2022 3:32 pm IST

गाजियाबाद  : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार कांवड़ियों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो बजे दिल्ली जाने वाले रास्ते पर वेव सिटी गेट से कुछ पहले एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तीन कांवड़ियों राहुल (26), जमशेद (23) तथा प्रिंस (24) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ये कांवड़िए डासना से दिल्ली जा रहे थे। उनके परिजन को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।

Read more : उप्र में व्यापारी ने होटल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की

राजा ने बताया कि दूसरी दुर्घटना मंगलवार सुबह छह बजे कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित बम्हेटा पुलिया के पास हुई। हरिद्वार से दिल्ली जा रहे कांवड़िए अजीत (20) की स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

 ⁠

Read more : कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से तीन नाबालिगों की मौत, एक की हालत गंभीर

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।