Telangana Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Telangana Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
- तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में ट्रक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर
- चार लोगों की मौत
- मृतकों में 54 वर्षीय व्यक्ति
कामारेड्डी: Telangana Road Accident तेलंगाना में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Telangana Road Accident मिली जानकारी के अनुसार घटना कामारेड्डी जिले में बुधवार को हुई है। बताया जा रहा है कि गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जंगमपल्ली में टिप्पर ट्रक की एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई।
इस घटना में 54 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 28 वर्षीय बेटी समेत उनके परिवार के चार वर्ष और तीन महीने के दो बच्चे भी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इन्हें भी पढ़े:-
Panna News: नगर परिषद अध्यक्ष के पति को दिनदहाड़े गोली मारी, हमलावर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Facebook



