Panna News/Image Source: IBC24
पन्ना: Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां नगर परिषद अध्यक्ष के पति को अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मार दी गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Panna News: प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए सतना रेफर किया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल गोली मारने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है और वह मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में सघन जांच शुरू कर दी गई है।