Pakhanjur Naxal News/Image Source: IBC24
पखांजूर/कांकेर: Pakhanjur Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। इन सभी नक्सलियों ने कामतेड़ा स्थित बीएसएफ कैंप में हथियार डाल दिए।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई हार्डकोर सदस्य भी शामिल हैं जिन पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि कटगांव इलाके में सक्रिय इन नक्सलियों ने सामाजिक जीवन में लौटने की इच्छा जताई थी जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की पहल पर यह सरेंडर प्रक्रिया पूरी की गई।
Pakhanjur Naxal News: सुकमा के बाद अब कांकेर में भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि क्षेत्र तेजी से नक्सल मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है। बीएसएफ कैंप में सरेंडर के बाद सुरक्षा कारणों के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पखांजूर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कामतेड़ा BSF कैंप में नक्सलियों ने डाले हथियार#Chhattisgarh #Kanker #Pakhanjur #Naxalites @KankerPolice @KankerDistrict https://t.co/R1gJnaPutv
— IBC24 News (@IBC24News) October 15, 2025