जेल से भागे 6 कैदी, भीड़ ने पीट-पीटकर चार को उतारा मौत के घाट, और दो के साथ…

mob killed 4 prisoners : जेल में सजा काट रहे कैदी अगर भागने में सफल होते है तो वो कभी नहीं चाहेंगे की वो दुबारा जेल जाए या उनके साथ और कुछ हो

जेल से भागे 6 कैदी, भीड़ ने पीट-पीटकर चार को उतारा मौत के घाट, और दो के साथ…

husbands killed their wives

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 12, 2022 7:11 am IST

नई दिल्ली : mob killed 4 prisoners : जेल में सजा काट रहे कैदी अगर भागने में सफल होते है तो वो कभी नहीं चाहेंगे की वो दुबारा जेल जाए या उनके साथ और कुछ हो,लेकिन कई बार उनकी सोच से परे कुछ हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मेघालय जेल से भागे कैदियों के साथ। भीड़ ने कैदियों को बुरी तरह से पिटा। इस दौरान भीड़ की पिटाई से चार कैदियों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज, मेकर्स ने दिवंगत अभिनेत्री को लेकर ये क्या कह दिया 

हत्या के आरोप विचाराधीन चल रहे थे मारे गए कैदी

mob killed 4 prisoners :  बता दें कि, मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के जेल से 6 कैदी फरार हुए थे। इसी दौरान भीड़ ने इन्हे पकड़ लिया और इनकी जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई से चार कैदियों की मौत हो गई। वहीं एक कैदी अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा। एक कैदी पहले ही इनका सतह छोड़ कर दूसरी ओर निकल चुका था। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए चारों कैदी हत्या के आरोप विचाराधीन चल रहे थे।

 ⁠

यह भी पढ़े : जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को दी जाएगी भू समाधि, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक 

जेल से 70 किलोमीटर दूर हुई वारदात

mob killed 4 prisoners :  राज्य के पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में जोवाई जेल है। यहां छह विचाराधीन कैदी जेल में पुलिसवालों को काबू में करके फरार हो गए। जेल से फरार कैदी छिपते छिपाते रविवार को 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंचे। बताया जा रहा है कि छह में एक कैदी कहीं दूसरी ओर चला गया और पांच एक साथ इस गांव पहुंचे थे। इन कैदियों को भूख लगी तो गांव की एक चाय की दुकान पर कुछ खाने के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़े : पुलिस ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल, भड़की जनता ! 

mob killed 4 prisoners :  गांव के मुखिया आर राबोन ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब तीन बजे एक कैदी को चाय की दुकान पर देख, किसी गांववाले ने पहचान लिया। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को सचेत कर दिया। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग पहुंच गए तो सबने मिलकर पांचों कैदियों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी। गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से पांचों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, भीड़ का फायदा उठाकर एक कैदी तो जंगलों की ओर भाग गया लेकिन चार भाग न सके। गांववालों ने पीट पीटकर चारों को मार डाला।

यह भी पढ़े : प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज भी हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी 

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

mob killed 4 prisoners :  आईजी जेल जेके मारक ने बताया कि जेल से छह कैदी भागे थे। पास के एक गांव में चार कैदियों को लोगों ने पीट पीटकर मार डाला है। मारे गए कैदियों में तलंग और रमेश दखर शामिल हैं। ये दोनों कैदी दो टैक्सी ड्राइवर्स की हत्या में शामिल होने के आरोपी हैं। जबकि चार अन्य जो जेल तोड़कर भागे थे, उनके नाम मर्संकी तारियांग, रिकामेनलंग लामारे, शिदोरकी दखर और लोदेस्टार तांग है। वेस्ट जैतिया हिल्स के एसपी बीके मारक ने बताया कि चारों कैदियों के शव अपने कब्जे में ले लिए हैं । शवों को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : यहां हुई भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव, ऑरेंज’ अलर्ट जारी 

पांच पुलिसवाले गिरफ्तार

mob killed 4 prisoners :  जोवाई पुलिस ने जेल के एक हेड वार्डन और चार वार्डन को छह कैदियों के जेल तोड़कर भागने के केस में अरेस्ट किया था। इनके खिलाफ जोवाई थाने में केस दर्ज किया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.