तमिलनाडु में कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आये, कोई मौत नहीं

तमिलनाडु में कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आये, कोई मौत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

चेन्नई, 22 मई (भाषा) तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 43 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,54,890 हो गयी, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतकों की संख्या 38,025 पर यथावत है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये कोविड संक्रमितों में 22 पुरुष और 21 महिलाएं हैं। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 36 और मरीजों के अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या 34,16,537 हो गयी।

यहां जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि तमिलनाडु में 328 संक्रमितों का इलाज जारी है।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश