Bus accident: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, 43 तीर्थयात्री हुए घायल, कई की हालत गंभीर
Accident News: केरल के सबरीमाला से आंध्र प्रदेश जा रही एक बस शनिवार को यहां लाहा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
bus accident
पतनमतिट्टा । Accident News: केरल के सबरीमाला से आंध्र प्रदेश जा रही एक बस शनिवार को यहां लाहा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिससे एक बच्चा सहित करीब 43 तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में शामिल आठ वर्षीय एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसकी पहचान मणिकंदन के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब विजयवाड़ा के 44 तीर्थयात्री सबरीमला मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुल 43 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। यह संदेह जताया जा रहा है कि चालक ने एक मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से यह हादसा हुआ। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बस में सवार सभी लोगों को वाहन से निकाल लिया गया।
Read More : किसानों की बल्ले-बल्ले.. सरकार ने खाते में जमा किए 1777.59 करोड़ रुपये
Accident News: उन्होंने कहा कि एक बच्चे की हालत गंभीर है और उसका कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही ऑपरेशन किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि अभी 38 लोगों का पतनमतिट्टा जनरल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हादसे में सुरक्षित रहे तीर्थयात्रियों को उनके घर भेजने के लिए कदम उठाया जाएगा।

Facebook



