हैदराबाद हवाईअड्डे पर 4.33 किलोग्राम सोना जब्त |

हैदराबाद हवाईअड्डे पर 4.33 किलोग्राम सोना जब्त

हैदराबाद हवाईअड्डे पर 4.33 किलोग्राम सोना जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 22, 2022/4:06 pm IST

हैदराबाद, 22 जुलाई (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हवाईअड्डे पर दो अलग-अलग घटनाओं में तस्करी के जरिए लाया गया चार किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक घटना में सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारियों ने 21 जुलाई को दुबई से यहां पहुंचे दो पुरुष यात्रियों को पकड़ा। उनके पास से 3.591 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। दोनों यात्रियों ने सोने को अपने अधोवस्त्रों और मलाशय में छिपाकर रखा हुआ था। बरामद किए गए सोने की कीमत 1.87 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक एक अन्य मामले में हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को एक पुरुष यात्री को हिरासत में लेकर उसके पास से 740 ग्राम सोना बरामद किया गया। उसने यह सोना एग्जॉस्ट फैन और इलेक्ट्रिक जूसर में छिपाकर रखा हुआ था।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)