सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों ने तोड़ा दम, घर में पसरा मातम
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों ने तोड़ा दम:5 people of the same family died in a road accident in Uttrakhand
5 people of the same family died in a road accident in Uttrakhand
5 people of the same family died in a road accident in Uttrakhand : नयी टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र के बालगंगा में शुक्रवार को एक परिवार के पांच सदस्यों की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। बालगंगा के तहसीलदार एस पी ममंगाई ने बताया कि शाम को हुई इस दुर्घटना में कार में सवार पांचों व्यक्तियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि परिवार के ये सदस्य अपने रिश्तेदार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करके गांव लौट रहा था। उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में चार महिलाएं शामिल हैं।
read more : मिल गया डायबिटीज का सबसे सस्ता इलाज, अब घर बैठे महज 10 रुपए में कंट्रोल होगा ब्लड शुगर!
5 people of the same family died in a road accident in Uttrakhand : उन्होंने बताया कि होल्टा गांव के रहने वाले गबर सिंह अपने परिवार के साथ अपनी बहू के मायके राजगांव में किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वापस लौट रहे थे और तभी रास्ते में सेंदुल-पटुड गांव मोटर मार्ग पर कार पीछे करते समय अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
5 people of the same family died in a road accident in Uttrakhand : ममंगाई ने बताया कि कार में सवार परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों का खाई से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि मृतकों में गबर सिंह (63), उनकी पत्नी बबली देवी (59), तुलसी देवी (65), सोना देवी (55) और उर्मिला देवी (50) शामिल हैं।

Facebook



