सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले |

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : January 31, 2022/5:30 pm IST

गंगटोक, 31 जनवरी (भाषा) सिक्किम में पिछले 24 घंटे में 53 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण सामने आया जिसके बाद सोमवार को कुल मामले बढ़कर 38,152 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में रविवार को संक्रमण के 127 मामले सामने आए थे।

पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। सिक्किम में कोविड से अब तक 429 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 931 मरीज उपचाराधीन हैं।

हिमालयी राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 3,09,384 नमूनों की जांच की गई है । इनमें से 809 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

राज्य में दैनिक संक्रमण दर 6.5 फीसदी और स्वस्थ होने की दैनिक दर 96.4 फीसदी है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)