तेलंगाना में कोविड-19 के 5695 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 5695 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 3, 2021 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

हैदराबाद, तीन मई (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 5695 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 4.55 लाख से अधिक हो गयी। राज्य में संक्रमण से 49 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।

राज्य सरकार ने दो मई को रात आठ बजे तक के आंकड़े मुहैया कराते हुए एक बुलेटिन में कहा है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से 1352, रंगारेड्डी से 483 मामले आए।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,56,485 हो गयी है। वहीं, 6206 और मरीजों के स्वस्थ हो जाने से अब तक 3, 73,933 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से अब तक कुल 2,417 लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में 80,135 उपचाराधीन मरीज हैं और रविवार को 58 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 1.31 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा