बड़ा खुलासा: 58 फीसदी युवा महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का करती हैं सामना, 15-25 वर्ष की युवतियां ज्यादा पीड़ित

बड़ा खुलासा: 58 फीसदी युवा महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का करती हैं सामना, 15-25 वर्ष की युवतियां ज्यादा पीड़ित

बड़ा खुलासा: 58 फीसदी युवा महिलाएं ऑनलाइन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का करती हैं सामना, 15-25 वर्ष की युवतियां ज्यादा पीड़ित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: October 6, 2020 12:45 pm IST

नयी दिल्ली: दुनिया के 22 देशों में किए गए एक वैश्विक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन हिंसा और दुर्व्यवहार का शिकार होने वाली बड़ी आबादी में लड़कियों और युवा महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है। यह सर्वेक्षण ब्रिटेन के संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ ने किया है और इसका शीर्षक ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स गर्ल्स रिपोर्ट’ यानी दुनिया में लड़कियों की स्थिति है। भारत, ब्राजील, नाइजीरिया, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, थाईलैंड और अमेरिका समेत 22 देशों की 15-25 वर्ष की 14,000 किशोरियों और महिलाओं ने इस सर्वेक्षण में हिस्सा लिया।

Read More: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा जोर का झटका, कलेक्टर ने प्रदेश प्रवक्ता को किया जिलाबदर

इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाली 58 फीसदी लड़कियों और महिलाओं ने यह स्वीकार किया है कि उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सऐप और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। प्रभावित महिलाओं का प्रतिशत दुनिया भर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए समान था। यह सर्वेक्षण 11 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस से पहले जारी हुआ है।

 ⁠

Read More: 8 से 12 अक्टूबर तक चुनावी क्षेत्रों का दौरा करेंगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंडल सम्मेलन के कार्यक्रमों होंगे शामिल

सर्वेक्षण के अनुसार, ऑनलाइन उत्पीड़न का सामना करने वाली लड़कियों में से 47 फीसदी को शारीरिक और यौन हिंसा की धमकियां मिलीं जबकि 59 फीसदी को दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा का सामना करना पड़ा। सर्वेक्षण के मुताबिक, अल्पसंख्यक और एलजीबीटीक्यू समुदायों से ताल्लुक रखनेवाली महिलाओं का कहना है कि उन्हें उनकी पहचान की वजह से निशाना बनाया गया।

Read More: मंत्री शिव डहरिया के बयान से भड़की बीजेपी महिला मोर्चा, बंगले के बाहर किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

प्लान इंटरनेशनल की मुख्य कार्यकारी एन-बिरगिट अलब्रेस्टन ने कहा, ‘‘लड़कियों को उत्पीड़न के जरिए चुप कराया जा रहा है। लैंगिक समानता और एलजीबीटी समेत अन्य मुद्दों पर बोलने वाले कार्यकर्ताओं को भी प्राय: निशाना बनाया जाता है। ऐसे लोगों और उनके परिवार को धमकियां मिलती हैं।’’

Read More: हरियाणा बॉर्डर पर अड़े राहुल गांधी, कहा- 5000 घंटे तक करुंगा अनुमति का इंतेजार, सीएम बघेल बोले- ‘न डरे थे, न डरेंगे, डटेंगे और लड़ेंगे’


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"